दो हज़ार के नोटों को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा खुलासा
इन दिनों जैसा की हम देख रहे है कि हम बैंकों के एटीएम से अब 2000 रुपये की जगह 500 और 200 रुपये के नोट ज्यादा निकल रहे हैं। क्या सरकार 2000 रुपये के नोटों को बाजार से हटाने का प्लान बना रही है. इस मुद्दे को संसद में उठाया गया है। लोकसभा में सांसद संतोष कुमार ने वित्त मंत्री से कई सवाल किए हैं, जिसका उत्तर खुद वित्त मंत्री ने दिया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में खुलासा करते हुए बताया है कि आरबीआई की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2017 के आखिर और मार्च 2022 के आखिर तक 500 और 2000 रुपये के नोटों का कुल मूल्य 9.512 लाख करोड़ और 27.057 लाख करोड़ था।
इसके साथ ही वित्त मंत्री ने यह भी बताया है कि बैंकों को रिजर्व बैंक की तरफ से इस तरह का कोई भी निर्देश जारी नहीं किया गया है। यह खुद बैंक की तरफ से तय किया जाता है कि कौन से मूल्यवर्ग को नोट को कब डालना है। इसके साथ ही कहा कि वित्त मंत्री ने कहा आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2019-20 के बाद से 2000 रुपये के नोट की छपाई नहीं हुई है।