मानसिक तनाव के चलते ट्रेन के आगे कूदकर पीएचडी कर रही एक युवती ने की आत्महत्या

0
ख़बर शेयर करें -

सूरत के जहांगीराबाद इलाके की निवासी और पीएचडी कर रही युवती ने उत्राण-कोसाड़ रेलवे स्टेशन के बीच रेल लाइन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली बताया जा रहा है। की युवती की नई नई शादी हुई थी।और शादी के तीन महीने के बाद ही वह अपने मायके आ गई थी।

 

 

मायके आने की वजह यह बतायी जा रही है की युवती और उसके पति का झगड़ा चल रहा था। इस मामले में पुलिस ने यह आशंका जताई है कि युवती ने मानसिक तनाव के चलते यह कदम उठा लिया। सेजल जहांगीराबाद क्षेत्र के दांडी रोड के पास संगीन गार्डेनिया में अपने पिता दौलतभाई परमार के घर में रहती थी।

 

सेजल वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी में केमिस्ट्री में पीएचडी कर रही थी। शुक्रवार को सेजल घर से यूनिवर्सिटी जाने काे कहकर निकली थी। इसके बाद वह उत्राण-कोसाड रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर गई और सौराष्ट्र एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।

 

पुलिस ने परिजनों के बयान लिए इसमें पता चला कि सेजल की एक साल पहले शादी हुई थी. सेजल का अपने पति से अक्सर झगड़ा होता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *