उत्तराखंड आरटीए बैठक में लिये बड़े निर्णय अब इसके बिना नहीं चलेंगे वाहन

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के अब वाहनों में Vehicle location tracking device अनिवार्य

आज आरटीए की बैठक कर लिए गए निर्णय।जितने भी सार्वजनिक वाहन है उनमें अब डस्टबिन रखना अनिवार्य होगा। विक्रम चालकों को 31 जनवरी तक परमिट जमा करने की अंतिम तारीख थी।

 

 

विक्रम चालकों को 28 फरवरी तक कर सकते है आवेदन।विक्रम चालकों के 31 मार्च तक ला सकते है नई गाड़ी।पुराने वाहन पर भी परमिट पर सीएनजी लगा सकेंगे।

 

 

 

ई रिक्शा के संचालन को लेकर पुलिस और परिवहन मिलकर बनेगी एक टीम। रोडवेज की हड़ताल को लेकर बसों की बड़ाई जायेगी संख्य

 

 

उत्तर प्रदेश से 150 बसों की अतरिक्त व्यवस्था की गई है।देहरादून से लगे पांच मार्गो के लिए 70 बसों की व्यवस्था।दिल्ली के लिए 30 बसों की व्यवस्था। पहाड़ों के लिए 165 बसों की व्यवस्था। सभी सार्वजनिक वाहनों पर वीएलटीडी लगाना अनिवार्य।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *