नैनीताल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही 04 इनामी अभियुक्तों को कोतवाली हल्द्वानी व एसओजी टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
*नैनीताल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही 04 इनामी अभियुक्तों को कोतवाली हल्द्वानी व एसओजी टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।*
*अब तक नैनीताल पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही:-* दिनांक 01 जनवरी 2022 से जनवरी 2023 तक कुल 24 इनामी अभियुक्तों को नैनीताल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा है।
*संक्षिप्त विवरण –*
*श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड* महोदय द्वारा राज्य के सभी जनपदों में सक्रिय / वांछित बदमाशों की गिरफ्तार करने तथा अपराधियों के विरूद्ध ईनाम घोषित करने हेतु लगातार अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया है ।
आदेश के क्रम में *श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में सक्रिय / फरार अभियुक्तों की सूची तैयार कर ईनामी राशि घोषित कर तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये हैं । ईनामी बदमाश की गिरफ्तारी के लिए *डॉ 0 जगदीश चन्द्र एसपी क्राईम / यातायात नैनीताल, श्री हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, श्री राजवीर नेगी प्रभारी एसओजी नैनीताल* के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा निम्न इनामी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
*1- (20,000/- ईनामी) अभियुक्त मनीष कुमार आर्य* पुत्र रंजित राम उर्फ रणवीर राम निवासी प्रगतिशील बिहार थाना मुखानी जनपद नैनीताल को संबंधित मुकदमा f.i.r. संख्या 173 22 धारा 380 411 भादवी के अंतर्गत एसओजी नैनीताल द्वारा अमरावती कॉलोनी मुखानी रोड से गिरफ्तार किया गया जिसका अपराधिक इतिहास निम्न है
*अपराधिक इतिहास*
*1-* मु0 FIR 173/2022 धारा 380/411 भादवि, थाना मुखानी
*2-* मु0 FIR NO. 177/22 धारा 380/457 भादवि, थाना मुखानी
*3-* मु0 FIR NO. 178/22 धारा 380/457 भादवि, थाना मुखानी
*4-* मु0 fir no- 136/22 धारा 392/411 ipc चलानी थाना काठगोदाम
दिनांक 19-09-2022 को वादी मुकदमा दीपक भंडारी निवासी गोल बैराज के पास काठगोदाम द्वारा दिनांक 18-09-22 की साँय घर के बाहर से उनकी माता के गले से मंगलसूत्र के 08 सोने के दाने लूटे जाने बावत पंजीकृत कराया
*अभि0 के कब्जे से थाना मुखानी व थाना काठगोदाम में पंजीकृत उपरोक्त मुकदमा से संबंधित चोरी किया गया निम्न माल भी बरामद किया गया।*
*बरामदगी*
*1* 01 एलईडी टीवी कम्पनी टीसीएल रंग काला – 32 इंच, *2-* एक एलईडी टीवी कम्पनी एलजी रंग काला 24 इंच,
*3-* एक मानीटर ऐसर कम्पनी,
*4-* माडल नं0 EB192Q रंग काला,
*5-* एक प्रिन्टर एचपी कम्पनी सीरियल नं0 CNKNKCEF2XN, माडल नं0 BOISB-207-01,
*6-* एक सीपीयू सीरियल नं0 UXB1JSII01H4604627, *7-* एक कीबोर्ड कम्पनी NECOLA, (TM),
*8-* एक साउन्ड बाक्स कम्पनी, मेरीकॉन रंग ग्रे,
*9-* एक गत्ते की पेटी जिसमें जेब्रोनिक्स लिखा है के अन्दर *10-* एक म्यूजिक सिस्टम इसी कम्पनी का मय चार स्पीकर
*11-* एक काले रंग का माउस कम्पनी डेल
*12-* एक नीले रंग का बैग कम्पनी स्काई बैग जिसमें काले रंग का एक लैपटाप कम्पनी एचपी सीरियल नं0 CND4478TNB मय चार्जर
*13-* एक प्लास्टिक के पादरर्शी डिब्बे में पीली धातु के मंगलसूत्र के 08 दाने।
*पुलिस टीम –*
1. श्री राजवीर सिंह नेगी – प्रभारी एसओजी नैनीताल
2. हे0कानि0 त्रिलोक रौतेला
3. कानि0 अनिल गिरी – एसओजी
4. कानि0 दिनेश नगरकोटी- एसओजी
*कोतवाली हल्द्वानी*
*1- (10,000/- ईनामी) अभियुक्त नवीन सिंह रावत* पुत्र टीकेन्द्र सिंह रावत निवासी छिनकोट थाना अस्कोट जिला पिथौरागढ उम्र 22 वर्ष मु0अ0सं0 259/2021 धारा-323/504/506/366/341/417/498 भादवि
*संक्षिप्त विवरण –* दि0 25/05/2021 को मुकदमा वादी श्रीमती खीला देवी पत्नी यतेन्द्र सिंह पांगती निवासी जौहार नगर भोटिया पडाव थाना हल्द्वानी जनपद नैनीताल की लिखित तहरीर बाबत अभि0 द्वारा वादिनी के साथ मारपीट गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देना के आधार पर उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तारी का स्थान –* जाजर देवल बाजार जनपद पिथौरागढ
गिरफ्तार अभि0 का विवरण –
*गिरफ्तारी टीम –*
1- एएसआई कृष्ण कुमार
2- हे0कानि0 मनोज कुमार
3- कानि0 संजीव राज
*2- (2500/- ईनामी) अभियुक्त गुड्डू* पुत्र बुद्ध सेन निवासी ग्राम लोहारी थाना विरासतगंज जिला बरेली उ0प्र0 मु0अ0सं0 390/2022 धारा 380 457 भादवि
*संक्षिप्त विवरण –* दि0 23/07/2022 को वादी मुकदमा गौरव अग्रवाल पुत्र कुलदीप कुमार निवासी जज फार्म हल्द्वानी की लिखित तहरीर बाबत अज्ञात अभि0 द्वारा वादी की दुकान का कुण्डा व शटर के ताले तोड़कर दुकान के अन्दर से लगभग 650000/- रू0 का सामान एवं नगदी चोरी कर ले जाना के आधार पर उपरोक्त मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
*3- (2500/- ईनामी) अभियुक्त योगेश* पुत्र तुरा राम निवासी लोहारी थाना विरासतगंज जिला बरेली उ0प्र0 मु0अ0सं0 391/2022 धारा 380/457 भादवि।
*संक्षिप्त विवरण –* दि0 24/07/2022 को वादी मुकदमा सतीश चन्द्र पाठक पुत्र उर्वादत्त पाठक नि0तीनपानी खन्ना फार्म हल्द्वानी की लिखित तहरीर बाबत द्वारा वादी की दुकान का ताला तोड़कर सामान चोरी करना के आधार पर उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया ।
उपरोक्त अभियोगों से संबंधित गिरफ्तार अभि0गणों नाम व पता
*गिरफ्तारी का स्थान –* हैड़ागज्जर से रामपुर रोड को जाने वाली सडंक जंगल से
*बरामद माल –* सिंक मिक्सर, स्वान नैक, टांटी स्टील के धातु की
*गिरफ्तारी टीम –*
1- उ0नि0 गुलाब कम्बोज
2- उ0नि0 जगदीप नेगी
3- उ0नि0 हरिराम
4- कानि0 अरूण राठौर
5- कानि0 सुरेन्द्र सिंह