उत्तराखंड भारत स्काउट गाइड का चार दिवसीय शिविर हुआ शुरू
उत्तराखंड भारत स्काउट गाइड का चार दिवसीय द्वितीय सौपान शिविर स्काउट गाइड भवन में दिनांक 7 दिसम्बर से शुरू हो गया है।
जिसमें विभिन्न विद्यालयों के गाइडें प्रतिभाग कर रही हैं जिसमें जीजीआईसी अल्मोड़ा, एडम्स इण्टर कालेज ,आर्य कन्या इन्टर कालेज, जीजीआईसी एनटीडी विद्यालयों से 64 गाइडें प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं,प्रथम दिवस में प्रशिक्षकों द्वारा गाइडों को टोली विभाजन, प्रतिज्ञा नियम, सिद्धांत, प्रार्थना, झण्डा गीत,ध्वज शिष्टाचार,शैल्यूट करना, बायां हाथ मिलाना,आदि सिखाया गया
इधर जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट दिगम्बर फुलोरिया ने बताया कि अप्रैल माह से नवम्बर तक स्काउट गाइड भवन में पुस्तकालय संचालित होने के कारण स्काउट गाइड के कैम्प नहीं लगा पाये, कोरोनाकाल के बाद स्काउट गाइड एवं स्काउटर गाइडर अपने ही भवन में प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने से वंचित रह गए ,अब स्काउट गाइड,
और स्काउटर गाइडर के अनवरत कैम्प लगाया जायेगा 04 जनवरी 2023 से 10 जनवरी 23 तक जोधपुर राजस्थान में होने वाली जम्बूरी की तैयारियां जिला संस्था द्वारा की जायेगी सनद रहे अल्मोड़ा जिले को 52 स्काउट गाइड एवं 05 स्टाफ का कोटा मिला हुआ है, जनपद से 30 दिसम्बर से 12 जनवरी तक विभिन्न स्काउट गाइड स्काउटर गाइडर अपनी गतिविधियों को जारी रखेगे,इसलिए स्काउट गाइड भवन में बाहरी अनावश्यक हस्तक्षेप उचित नहीं होगा
,आज शिविर लगने से स्काउट गाइडो की खुशी देखने लायक है, स्काउट गाइड की गतिविधियां के विभिन कार्यकर्म के लिए जिला अधिकारी को भी निमन्त्रण दिया गया है जिससे उनको स्काउट गाइड का सदस्य बनाया जा सके, और वर्तमान और भविष्य की स्काउट गाइड के योजनाओं से अवगत कराया जा सके।
मुख्य प्रशिक्षक दिगम्बर फुलोरिया जिला संगठन आयुक्त स्काउट,शेर राम टम्टा काउंसलर, द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है,टीम प्रभारी सुनीता आर्या, कमला बिष्ट,यामिनी सुरेश कांडपाल आशा बिष्ट स्वरूप कुमारी,नीता सिराडी ने द्वितीय सौपान शिविर में सहयोग किया