सोमेश्वर के चौड़ा गांव में चौड़ा होकर बेच रहा था शराब

0
ख़बर शेयर करें -

*चौड़ा गांव में चौड़ा होकर बेच रहा था शराब,*
*सोमेश्वर पुलिस आ धमकी तो हालत हो गई खराब चौड़ा गांव मे शराब बेच रहे 01 व्यक्ति को सोमेश्वर पुलिस ने किया गिरफ्तार,*

      दिनांक- 30.11.2022 को *सोमेश्वर पुलिस* द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में दुकान/ढाबा चैकिंग के दौरान  *गिरेछीना रोड पर ग्राम चौड़ा* में एक व्यक्ति शंकर सिंह भैसोड़ा पुत्र हीरा सिंह भैसोड़ा, निवासी ग्राम भैसड़गाँव, थाना सोमेश्वर को *अपनी दुकान में अवैध रुप से शराब बेचने व पिलाने* के जुर्म में *दुकान से 09 बोतल देशी शराब* के साथ *गिरफ्तार* कर थाना सोमेश्वर में अभियुक्त के विरुद्ध *आबकारी अधिनियम* के अन्तर्गत *एफआईआर* पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गयी।

उक्त के अतिरिक्त *ग्राम सलौज में शराब पीकर उत्पात मचा रहे 01 व्यक्ति मुकेश कुमार* को पुलिस एक्ट में *गिरफ्तार* किया गया।

रिपोर्ट भूपाल बोरा सोमेश्वर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *