Big Breking- अभी अभी यहाँ हुआ सड़क हादसा सब्जी से भरा ट्रक गिरा गहरे खाई में
यमकेश्वर ब्लॉक के द्वारिखाल के पास एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया जिसमें ट्रक चालक सहित चार लोग सवार थे चारो की हालत गम्भीर बनी हुई है
यमकेश्वर विधानसभा के ब्लॉक द्वारिखाल के समीप एक फलो और सब्जी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, रहिगीरों की सूचना पर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे,
स्थानीय ग्रामीणों ने खाई में गिरे ट्रक में सवार घायलों को खाई से निकलने का काम शुरु किया साथ ही पुलिस और 108 को सूचना दी लेकिन घायलों का रेसक्यू करने तक मोके पर पुलिस और 108 नहीं पहुंची थी घंटो तक चले इस रेसक्यू ऑपरेशन में ग्रामीणों ने चार घायल लोगों को गंभीर हालत में बाहर निकाला वहीं घायलों को 108 के द्वारा अस्पताल भेजा जा रहा है फिलहाल चारो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है