Big news from PKistan पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जानलेवा हमला एके-47 से चली गोलियां 4 गोलियां लगी पाँव पर

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

पीटीआई के नेता इमरान इस्माइल ने बताया है कि पार्टी प्रमुख के पैर में “तीन से चार” गोलियां लगी हैंपाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता फवाद चौधरी ने घटना की पुष्टि की गोलीबारी में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री में के अलावा पीटीआई के फैसल जावेद भी घायल हुए हैं

 

इस्लामाबाद:पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार वजीराबाद में जफर अली खान चौक के पास पूर्व पीएम और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान के कंटेनर के पास फायरिंग हुई। इस हमले में गोली लगने से इमरान खान घायल हो गए हैं। पीटीआई के नेता इमरान इस्माइल ने बताया है कि पार्टी प्रमुख के पैर में “तीन से चार” गोलियां लगी हैं। उन पर अज्ञात हमलावर ने गोलियां चलाई और वह घटना को अंजाम देने के बाद भाग निकला।

 

पार्टी नेता फवाद चौधरी ने घटना की पुष्टि की है कि वजीराबाद में आज (गुरुवार) लॉन्ग मार्च के दौरान इमरान खान के पैर में “लक्षित हमले” में गोली लगी थी। इस गोलीबारी में फैसल जावेद भी घायल हो गए हैं। घटना के तुरंत बाद, इमरान खान को कंटेनर से बुलेटप्रूफ वाहन में स्थानांतरित कर दिया गया।

 

 

 

पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कहा कि बदमाशों ने इमरान खान पर एके-47 से गोलियां चलाईं। उन्होंने कहा कि यह एक ‘लक्षित हमला’ था। पूर्व मंत्री असद उमर के अनुसार, इमरान खान को लाहौर ले जाया गया है और उन्हें अस्पताल ले जाया जाएगा।

 

 

 

 

 

पीटीआई सूत्रों ने कहा कि अध्यक्ष इमरान खान पर “कायराना हमले” के खिलाफ लिबर्टी चौक में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। पीटीआई लाहौर के अध्यक्ष शेख इम्तियाज महमूद ने कहा कि सभी कार्यकर्ता और लोग तुरंत लिबर्टी चौक पहुंचें।

 

 

 

 

जियो न्यूज के अनुसार, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर हमले की निंदा की है और आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह को पाकिस्तान में पुलिस महानिरीक्षक और पंजाब के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगने का आदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *