Big Breking–यहाँ हो गया भीषण अग्निकांड कपड़े की दुकान में लगी आग लाखों के कपड़े जलकर राख

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

ऋषिकेश में पुराने टिहरी बस स्टैंड के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक रेडिमड गारमेंट की दुकान जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

 

 

 

 

 

 

प्रथम दृष्टया आग शार्ट सर्किट होने की वजह से लगनी बताई गई है। मगर आसपास के लोगों में पटाखे की चिंगारी से आग लगने के चर्चा चल रही है। जानकारी के मुताबिक फायर कंट्रोल रूम को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि पुराने टिहरी बस स्टैंड के पास एक रेडीमेड गारमेंट की दुकान में आग लग गई है।

 

 

 

 

 

 

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। इस दौरान दुकान के ग्राउंड फ्लोर पर रखे सारे रेडीमेड कपड़े जलकर राख हो गए। जबकि दूसरी मंजिल पर आग कम पहुंचने की वजह से कुछ कपड़े बच गए।

 

 

 

 

 

 

फायर अधिकारी बीरबल सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगना महसूस हो रहा है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही नुकसान का आंकलन भी बताया जाएगा। वहीं दुकान मालिक के मुताबिक लाखों के कपड़े जलकर राख हुए है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *