Big Breking–बारिश बनी आफत सोमेश्वर में अनेक जगह सड़क हुई बाधित फंसे पर्यटक

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

सोमेश्वर अल्मोड़ा कौसानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार हो रही बारिश से आज सुबह से चनौदा के पास सेलिग्वाड पर ऊपर से मलवा आने पर दो जगह रोड पूरी तरह बंद हो गई

 

 

 

 

 

 

जिससे यातायात बंद है साथ ही वहीं पर ऊपर से गधेड़ा आने पर जिसमें बड़ी मात्रा में पानी आने से नीचे बने चनौदा पर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल खतरे की जद में बना हुआ है अगर ज्यादा बारिश होती है तो स्कूल को नुकसान हो सकता है पुलिस की 112 की टीम वहां पर मौजूद है

 

 

 

 

 

 

 

लेकिन कुछ भी काम करने में असमर्थ हैं बाकी PWD द्वारा कोई भी सुविधा वहां पर उपलब्ध नहीं है सामाजिक कार्यकर्ता गुरुडा की सरपंच लीला बोरा का कहना है आज सुबह जब मलवा कम गिर रहा था तो उनके द्वारा शासन-प्रशासन सभी को सूचना दी गई लेकिन किसी ने भी उनका फोन नहीं उठाया जिससे वह काफी नाराज हैं

 

 

 

 

 

 

उनका कहना है कि धीरे-धीरे यह मलवा ऐसी स्थिति में आया कि लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है कुछ ही दूरी पर पर्यटन स्थल कौसानी पड़ता है उसमें कई पर्यटक भी फंसे हैं जिनको कौसानी जाना है गरुड़ जाना है बागेश्वर जाना है उनको भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है अब देखते हैं रोड कब तक खुल पाती है

 

 

 

 

 

 

पेखाम- मजखाली रानीखेत सडक के जंगल मै बारिश मै सडक के दोनों तरफ मालवा आने से बंगाली पर्यटक सुमन दास का परिवार व बच्चे फस गए जिनके द्वारा so सोमेश्वर के मोबाइल पर मदद मांगने पर परिवार को सरकारी वाहन से सकुशल निकलकर निजी वाहन से अल्मोड़ा भिजवाया गया.. फिलहाल सोमेश्वर – बागेश्वर. व सोमेश्वर रानीखेत रोड बंद है jcb खोल रही है

रिपोर्ट भूपाल बोरा सोमेश्वर

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *