भाजपा सरकार महिलाओं के लिए नहीं है गंभीर –गीता मेहरा
यमकेश्वर ब्लॉक के गंगाभोगपुर से वनंतरा रिसोर्ट से पांच दिन से लापता श्रीकोट निवासी रिसेप्शनिस्ट 19 साल की अंकिता भंडारी के लापता होने के मामले भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकीत आर्य और प्रबंधक सौरभ भास्कर ने सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता के नाम पुलिस द्वारा उजागर कर दिया गया है
अल्मोड़ा जिला कांग्रेस की महासचिव गीता मेहरा ने निंदा करते हुए कहा कि सरकार को घेरते हुए कहा है कि आज जो भाजपा बेटी बचाओ का नारा देकर महिलाओं की सुरक्षा की बड़ी बड़ी बातें करती है आज अंकिता के हत्या में भाजपा नेता के बेटे का नाम जिस प्रकार उजागर हुआ है उससे साफ देखा जा सकता है कि भाजपा सरकार महिलाओं को लेकर कितनी गंभीर है
उन्होंने कहा कि आज भाजपा के शासनकाल में महिलाओं के साथ लगातार जिस प्रकार के अपराध हो रहे हैं उससे अंदाज लगाया जा सकता है कि देश और प्रदेश की सरकार महिलाओं के नाम पर मात्र राजनीति कर रही है जबकि लगातार महिलाओं के अपराध के ग्राफ भाजपा शासन में बड़े है