यहाँ पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद तीरथ सिंह रावत का कांग्रेस ने काले झंडे दिखा कर किया विरोध
पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में पौड़ी लोकसभा सीट से सांसद तीरथ सिंह रावत इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं बुधवार देर शाम थराली विधानसभा पहुंचे सांसद तीरथ सिंह रावत गुरुवार को जनसम्पर्क करते हुए देवाल पहुंचे जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद को काले झंडे दिखाकर उनका विरोध किया
कांग्रेस ने सांसद रावत पर देवाल क्षेत्र के लिए उनके मुख्यमंत्री रहते हुए की गई घोषणाओं पर अभी तक कोई कार्यवाही न होने पर अपना गुस्सा जाहिर किया वहीं प्रदेश सरकार द्वारा देवाल वाण मोटरमार्ग को हॉटमिक्स कराये जाने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल का उच्चीकरण कराये जाने समेत दूरसंचार विहीन क्षेत्रो में संचार सुविधा मुहैया कराए जाने और देवाल के घेस गांव में टेलीमेडिसिन और टेलीरेडियोलॉजी की घोषणा बीजेपी सरकार के पिछले कार्यकाल में की गई थी
लेकिन सरकार द्वारा अब तक भी इन घोषणाओं को धरातल पर न उतार पाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गढ़वाल दौरे पर आए सांसद तीरथ सिंह रावत का काले झंडे दिखाकर विरोध किया