फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर इन दिनों जोशीमठ क्षेत्र में नीती घाटी में चल रही सूटिंग

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर इन दिनों जोशीमठ क्षेत्रमें मौजूद हैं। उन्होंने औली , नीती घाटी के बांपा सहित अन्य गांवों में जाकर अपनी मराठी फिल्म की सुटिंग करने में व्यस्त हैं। अपने बीच फिल्म अभिनेता को पाकर लोग खासे खुश दिख रहे हैं।

 

 

 

 

 

तथा फोटो भी खिचा रहे हैं।
फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर ने जोशीमठ में एनटीपीसी कार्यालय में जाकर यहां परियाेजना सहित अन्य बातों पर चर्चा की । वे औली भी गए । नाटा पाटेकर के साथ फिल्म यूनिन ने सुराईटोथा , बाम्पा , तपोवन क्षेत्र में फिल्म की सुटिंग की । इस दौरान चीन सीमा क्षेत्र के गांवों में जनजाति के ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया।

 

 

 

 

 

कोकोनट मोशन पिक्चर्स बैनर तले बन रही फिल्म की सुटिंग नीती घाटी के मलारी बाम्पा सहित माणा घाटी में प्रस्तावित है। इन दिनों नानापाटेकर मराठी फिल्म की इस सुटिंग में नायक के पिता की भूमिका में हैं। पुलिस अधीक्ष श्वेता चौबे ने बताया कि फिल्म की सुटिंग नीती घाटी के गांवों में हो रही हैै।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *