निर्देश: केन्द्र सरकार की पोषित योजनाओं को समय से पूर्ण करें अधिकारी

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा: केन्द्र पोषित योजनाओं को निर्बाध रूप से समय से पूर्ण करें तथा केन्द्र की योजनाओं को पूरा करने मेंजहां कहीं भी समस्या पैदा हो रही है उसे उच्च स्तर से निस्तारण की कार्यवाही कर पूर्ण कराएं।

 

यह बात सर्किट हाउस, अल्मोड़ा में आयोजित सांसद अजय टम्टा ने जिले में केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कही। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि पीएमजीएसवाई की सड़कें मरम्मत के अभाव में खराब पड़ी है उनकी यथाशीघ्र मरम्मत की जाय। उन्होंने जनपद में वर्ष 2000 से अब तक पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत निर्मित सड़कों के अद्यतन रिर्पोट एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। बैठक में उन्होंने पीएमजीएसवाई अंतर्गत निर्मित सड़कों में बनने वाले पुलों की भी जानकारी अधिकारियों से ली।

सांसद ने सड़क बनाने से पूर्व आपदा के मानकों का विशेष पालन करने को कहा। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय तथा सड़क बनाने में आ रही नीतिगत समस्याओं को उच्च स्तर पर समाधान कराना सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने परसैली-बल्टा मोटर मार्ग के निर्माण कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि केन्द्र की योजनाओं को आरम्भ करने से पूर्व भूमि पूजन, शिलान्यास एवं उद्घाटन के अवसर पर केन्द्रीय प्रतिनिधियों को अवश्य आमंत्रित किया जाय।

 

 

उन्होंने कहा कि केन्द्र योजनाओं का लाभ लेने वाले व्यक्तियों का सरकार का धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित कराया जाय इसके तहत कैम्पों का आयोजन कराया जाय। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई सड़कों को मुख्य मार्गों से जोड़ने के लिए बाईपास सड़कों का निर्माण कराया जाय जिससे अल्मोड़ा नगर की यातायात व्यवस्था भी सुगम हो सके। उन्होंने नगर क्षेत्र के बढ़ते यातायात के दवाब को दृष्टिगत रखते हुए लिंक रोडों का निर्माण करने की प्राथमिकता के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चितई के पास से भी बाईपास का निर्माण कराया जाय।

 

 

केन्द्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी से केन्द्र से प्राप्त हो रहे खाद्यान्न के वितरण एवं पात्र लाभार्थियों को मिल रहे खाद्यान्न की जानकारी ली। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि जिनके राशन कार्ड निरस्त किए गये हैं, उन्हें आधार कार्ड से जोड़कर दुरूस्त करायें। उन्होंने कहा कि राशन कार्डों को आन लाईन कराने से वंचित कार्ड धारकों को सम्मिलित करते हुए उच्च स्तर पर पत्रालेख प्रस्तुत करें। ऐसे बीपीएल कार्ड धारक जिनके बीपीएल कार्ड निरस्त हो गये हैं,उनको गॉव की खुली बैठक में निर्णय लेकर ऐसे व्यक्तियों को गरीब कल्याण योजना राशन का लाभ दिया जाय। उन्होंने कहा कि ग्राम की खुली बैठक में बीपीएल परिवार का स्तर जानकर ही उनके राशन कार्ड बनाये जाय। उन्होंने जिला प्रशासन से अवैध कार्ड धारकों के विरूद्व अभियान चलाकर उनके कार्ड निरस्त करने की कार्यवाही करने को कहा।

 

 

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान सांसद को बताया गया कि जनपद में चलाये जा रहे 12 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को 60 प्रतिशत से अधिक वैक्सीनेशन करा दिया गया है शेष बचे हुए बच्चों को विद्यालयों में वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को ब्लॉक स्तर पर वैक्सीनेशन के लिए शिविरों का आयोजन कर लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने पाईप लाईनों को मानकों के अनुसार भूमिगत नहीं करने पर नाराजगी जतायी। उन्होंने पानी की पाईप लाईन बिछाने नीतिगत समस्या के समाधान के लिए उच्च स्तर पर कार्यवाही कराने के निर्देश दिये। वन विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने जनपद में वनाग्नि के प्रति सचेत करते हुए प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देश दिये कि वनाग्नि को रोकने के लिए ठोस कार्यवाही अमल में लायें।

 

 

उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि चीड़ के वनों में पिरूल को इकटठा करने के लिए मनरेगा के अन्तर्गत कार्य योजना तैयार करें ताकि ग्रामीण महिलाओं एवं युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके। समीक्षा में विधायक रानीखेत प्रमोद नैनवाल, जिलाधिकारी वन्दना, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे,भाजपा नेता कैलाश शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *