राजकीय ठेकेदारों को अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी
अल्मोड़ा- विगत एक माह से भी ज्यादा समय से अपनी पाँच सूत्रीय माँगों को लेकर आन्दोलनरत राजकीय ठेकेदारों को आज बयान के माध्यम से अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने अपना समर्थन दिया
ऒर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से राजकीय कार्यों की राँयल्टी को पाँच गुना अधिक करने के शासनादेश के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास कार्यों में राजकीय ठेकेदारों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती हैं। भॊगोलिक परिस्थितियाँ प्रतिकूल होने के बाद भी राजकीय ठेकेदार समयबद्ध पर अपने निर्माण कार्य को पूरा करने की कोशिश करते हैं। वर्तमान में प्रदेश में आपदा का भीषण दॊर चल रहा हैं,
इस समय भी राजकीय ठेकेदार जटिल परिस्थितियाँ होने के बाद भी विकास कार्यों के पुर्नवास ऒर वैकल्पिक कार्यों में अपनी सहभागिता देते रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को विकास कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे राजकीय ठेकेदारों के हितों के साथ कुठाराघात नहीं करना चाहिए।
उन्होंने मुख्यमंत्री से राजकीय ठेकेदारों की न्यायोचित पाँच सूत्रीय माँगों राँयल्टी के शासनादेश को तत्काल निरस्त करने, निर्माण कार्यों में समय वृद्धि एंव कार्य विचलन में सरलीकरण करने, ठेकेदारों के पंजीकरण के नवीनीकरण में हो रही परेशानियों को देखते हुए पुरानी व्यवस्था लागू करने, ठेकेदारों के कार्यों के भुगतान में विभागीय स्तर पर त्वरित प्रणाली जारी करना ऒर पूर्व के निर्माण कार्यों की धरोहर धनराशि को निगृत करने पर यथाशीघ्र निर्णय लेकर उनकी माँगों पर अविलम्ब निर्णय लेने की उचित माँग उठाई।
