उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान कहा हरीश रावत नाटक करना बंद करे
देहरादून विधानसभा चुनाव हारने के बावजूद भी हरीश रावत उत्तराखंड राज्य के मुद्दों को लेकर प्रदर्शन करते रहते हैं
गैरसैंण का मुद्दा हो या प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी का महंगाई, बेरोजगारी और हरिद्वार पंचायत चुनाव में देरी को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 18 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास पर उपवास करेंगे। इससे पहले उन्होंने सात अगस्त को उपवास पर रहने की घोषणा की थी,
लेकिन सीएम धामी के देहरादून से बाहर होने के कारण यह बदलाव किया है। हरीश रावत 16 अगस्त को बीजेपी सरकार के खिलाफ पैदल मार्च भी निकालेंगे। वहीं दूसरी तरफ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा हरीश रावत राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रहे वह हमेशा प्रदेश में ऐसे मुद्दों को उठाते हैं जिनका कोई आधार नहीं होता है
और जनता कांग्रेस के मुद्दों को हमेशा नकारती रही है वही महेश भट्ट ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हमेशा उनकी बातों को मानते हैं साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा हरीश रावत के इस तरीके के नाटक बंद होने चाहिए।