बैजनाथ पुलिस ने बुजुर्ग महिला का लौटाया मोबाइल
*सड़क पर गिरे मोबाइल को थाना बैजनाथ पुलिस ने किया मोबाइल स्वामी के सुपुर्द*
थाना बैजनाथ में *कांस्टेबल योगेश पांडे जो गोलू मार्केट टैक्सी स्टैंड पर यातायात ड्यूटी पर तैनात थे, जहां सड़क के किनारे उन्हें एक मोबाइल पड़ा हुआ मिला। मोबाइल को चैक कर डायल नंबर पर कॉल किया तो उक्त फोन रुनीखेत,
थाना-बैजनाथ की एक महिला का फोन होना पाया गया* । बरामद मोबाइल को महिला के सुपुर्द किया तो महिला द्वारा पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया गया।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया