पौड़ी जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 6 मवेशियों की हुई मौत

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बदलते मौसम और बारिशो के चलते मौसम ने पौड़ी जिले में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया था। इस अलर्ट के चलते जनपद के टीला गांव में शाम के वक़्त आसमान से बिजली गिरने की वजह से 6 मवेशियों की मौत हो गई।

 

 

बताया जा रहा है की यह मवेशी टीला गांव निवासी भगतराम पंत की थी जब वह अपनी बकरियों को चराने के लिए गांव के जंगल में लेकर गए तब इस दौरान अचानक आसमान से बिजली उनकी बकरियों पर आ गिरी जिसकी वजह से उनकी 6 बकरियों आकाशीय बिजली का शिकार हो गई और उनकी मौत हो गई।

 

 

भगतराम पंत का कहना है की उन्होंने इस घटना की सूचना पट्टी पटवारी को दे दी है और उनके जरिये जिला प्रशासन से मांग की गई है कि जिला प्रशासन आपदा के तहत उन्हें मवेशियों के मरने का उचित मुआवजा जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का काम किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *