ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है। जनवरी के महीने में जिस ठंड का अनुभव होना चाहिए, उसकी जगह दिन में गर्मी महसूस की जा रही है।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह जलवायु परिवर्तन का प्रभाव है। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में सर्दियों के दौरान बारिश की कमी और सामान्य से अधिक तापमान चिंताजनक स्थिति पैदा कर सकते हैं। 

🌸घने कोहरे का येलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, 28 जनवरी को पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि, उधम सिंह नगर जिले में मध्यम से घना कोहरा छाने के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने जानकारी दी कि राज्य के अन्य जिलों में आसमान साफ रहेगा। राजधानी देहरादून में सुबह हल्का कोहरा छा सकता है, लेकिन दिन के समय मौसम सामान्य रहेगा। आज देहरादून का अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में मौसम की दोहरी मार: मैदानों में कोहरा और पहाड़ों में पाला, वायु प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता

🌸बारिश न होने से किसानों की चिंता बढ़ी

पिछले दिनों हुई बारिश के बाद कुछ समय के लिए ठंड का असर बढ़ा था, लेकिन अब तापमान फिर से बढ़ रहा है। पहाड़ों में बारिश न होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। सर्दियों में जलस्तर घटने से गर्मियों में पानी की कमी की संभावना और बढ़ सकती है। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:मुख्यमंत्री ने रानीखेत में प्रातःकालीन भ्रमण कर आमजन से किया संवाद ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान को लेकर लिया फीडबैक

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीत मंगलवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः मौसम साफ रहेगा सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *