IPL पर सट्टा लगाते हुए रंगे हाथ पकड़े गए बिहार के 5 छात्र,70 लीटर अवैध शराब के साथ देहरादून पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून: आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए 5 कॉलेज के छात्रों को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपियों के पास से 70 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब भी बरामद की गई है।सोमवार देर रात मुखबिर की सूचना पर थाना कैंट पुलिस ने पंडितवाड़ी क्षेत्र के सद्भावना कुंज के पास एक मकान पर छापेमारी की थी।
आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाते बिहार के 5 छात्र गिरफ्तार
छापे में वहां पर कॉलेज के छात्रों के द्वारा आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा था।जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 छात्रों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे में प्रयुक्त होने वाले मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और 23 हजार रुपए नकद भी बरामद किए हैं।एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि फिलहाल 5 छात्रों से पूछताछ की जा रही है. उनके द्वारा सप्लाई की जा रही शराब को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है।
छात्रों के कमरे से 70 बोतल शराब बरामद
गौरतलब है कि छापेमारी के दौरान छात्रों के कमरे से 70 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा व चंडीगढ़ मार्क की बरामद की गई है. गिरफ्तार हुए छात्रों में से 2 छात्र यूआईटी प्रेमनगर तथा 2 छात्र जेबीआईटी सहसपुर के बताए जा रहे हैं।एक युवक बेगुसराय से इनसे मिलने आया था।गिरफ्तार छात्रों के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा संबंधित शिक्षण संस्थानों को रिपोर्ट भेजी गयी है. जिनके खिलाफ सम्बन्धित शिक्षण संस्थानों द्वारा निलंबन की कार्रवाई की जा रही है।
एसओजी के छापे में पकड़े गए छात्र
एसएसपी द्वारा जनपद में आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाने और तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।इसी क्रम में कोतवाली कैंट द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया है।गठित पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि पंडितवाड़ी क्षेत्र में सद्भावना कुंज के पास एक मकान में कॉलेज के कुछ छात्रों द्वारा आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा है. सूचना पाकर कोतवाली कैंट और एसओजी देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा घर पर दबिश दी गयी।मौके पर पुलिस टीम को 05 आरोपी आदित्य अमन, प्रणव कुमार, आमिर कुमार, सत्यम और हर्ष कुमार आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए मिले।
ये हैं सट्टेबाजी और अवैध शराब में पकड़े गए छात्र
1- 23 वर्षीय आदित्य अमन (यूआईटी प्रेमनगर- एमबीए प्रथम वर्ष का छात्र)
2- 20 वर्षीय प्रणव कुमार (जेबीआईटी सहसपुर में बीएससी का छात्र)
3- 20 वर्षीय आमिर कुमार (जेबीआईटी सहसपुर में बीएससी का छात्र)
4- 23 वर्षीय सत्यम (यूआईटी प्रेमनगर में एमएससी का छात्र)
5- 20 वर्षीय हर्ष कुमार जिला बेगूसराय, छात्र