Almora News:पुलिस ने रामलीला मंच के माध्यम से चलाया जनजागरुकता कार्यक्रम,युवाओं को नशा व रोड सेफ्टी के प्रति किया जागरुक
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनजागरुकता अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को अपराधों व सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरुक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
🔹रामलीला मंच के माध्यम से किया जागरुक
कल दिनांक 7 नवंबर थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ मंहत द्वारा जय ऐडी राजा रामलीला कमेटी की ओर से छड़ौजा, लमगड़ा में आयोजित रामलीला कार्यक्रम में जाकर रामलीला देखने आए ग्रामीण जनता व युवाओं को रामलीला मंच के माध्यम से जागरुक किया गया।
🔹साइबर ठगो के बारे में दी जानकारी
थानाध्यक्ष लगमड़ा द्वारा ग्रामीण जनता को साईबर फ्राड के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर बताया कि साईबर ठग ग्रामीणों के भोलेपन का फायदा उठाकर उन्हें नौकरी, लौटरी आदि विभिन्न प्रकार के लुभावने आँफर देकर उनसे उनके बैंक डिटेल, आधार कार्ड, एटीएम सहित विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त कर उनको साईबर ठगी का शिकार बना लेते है। किसी भी अंजान व्यक्ति को फोन पर अपनी कोई भी जानकारी नही देने हेतु बताया, साईबर क्राईम हेल्पलाईन नंबर 1930 की जानकारी देकर सुरक्षा के अन्य उपाय बताये गये।
🔹महिला सुरक्षा के प्रति दी जानकारी
उपस्थित महिलाओं व बच्चों को उनके प्रति होने वाले अपराधों,सुरक्षा के प्रति सजग कर कानूनी जानकारी व उनके अधिकारों की जानकारी प्रदान की गई, किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए किरायेदार रखने से पूर्व पुलिस सत्यापन अनिवार्य रुप से कराने हेतु बताया गया।
🔹विभिन्न हेल्पलाइन नंबर का करे इस्तेमाल
रामलीला में उपस्थित युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देकर नशे से दूर रहने तथा गांव व आस-पास नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने हेतु कहा गया। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए यातायात नियमों का हमेशा पालन करने, नाबालिगों को बालिग होने तक वाहन नही चलाने की उचित हिदायत दी गयी। उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति व हेल्पलाईन नंबर डायल 112, महिला हेल्प लाइन नंबर 1090, चाइल्ड केयर हेल्प लाइन नंबर 1098 सहित थाना/चौकी के हेल्पलाईन नंबरो की जानकारी दी गयी।