उत्तरकाशी जिले में बिजली गिरने से 350 बकरियों की हुई मौत

उत्तरकाशी में जिले के विकासखंड डुंडा के खट्टूखाल गांव के समीप मथानाऊ तोक से एक बहुत दु:खद खबर सामने आयी है जहा जंगल में आसमान से अचानक बिजली गिरने की वजह से करीब 350 बकरियों की मौत हो गई।
घटना घटने के तुरंत बाद ही वहां के ग्रामीणों ने घटना की पूरी जानकारी प्रशासन को दी प्रशासन का कहना है कि पशु चिकित्सा विभाग की टीम रविवार की सुबह को मौके पर पहुंचेगी जिसके बाद हुए नुकसान का आंकलन और मौत की वजह का पता चल सकेगा।