25 लाख की अवैध स्मैक बरामद कर नैनीताल पुलिस ने स्मैक तस्कर के मंसूबे पर फैरा पानी

नैनीताल : एसएसपी पंकज भट्ट ने पुरे जिले भर में ‘लक्ष्य नशा मुक्त नैनीताल’ नमक एक अभियान शुरू किया जिसमे एसएसपी पंकज भट्ट ने जनपद में व्यापक स्तर पर अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री के खिलाफ कारवाही करने करने के निर्देश जारी किये।
इस ‘लक्ष्य नशा मुक्त नैनीताल’ अभियान के चलते 21 अप्रैल को हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी और बलजीत सिंह भाकुनी, सीओ रामनगर की देख रेख में नंदन सिंह रावत, थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में ANTF सहित कालाढूंगी पुलिस टीम की कालाढूंगी क्षेत्र में देखरेख और चेकिंग के चलते एक स्मैक तस्कर बृजनंदन पुत्र लालता प्रसाद निवासी बिबनी पोस्ट नौगांव थाना अलीगंज, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश, को 255 ग्राम अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया।
आपको बता दे की इस 255 ग्राम अवैध स्मैक की कुल कीमत 25 लाख बताई जा रही है इस मामले में तुरंत करवाही करते हुए पुलिस की पूरी टीम थाना कालाढूंगी में एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं के आरोप में मुक़दमा दर्ज किया गया। इस मामले की जांच करते हुए जब पुलिस ने उस व्यक्ति से पूछताछ की तो पता चला की वह अपने ही गांव में अफीम की खेती करता है।
जहां से वह स्मैक बनाकर लाता है। और हल्द्वानी समेत कुमाऊ के अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में तस्करी करता है। आज भी यह अभियुक्त एक अल्मोड़ा निवासी तस्कर को नैनीताल रोड के घटगढ़ क्षेत्र में स्मैक की सप्लाई करने की योजना बनाकर निकला था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम को 5,000 रुपये का पुरुष्कार देने की घोषणा की गई है।