बागेश्वर NH 309 A राजमार्ग में भिड़े दो वाहन फिर हुआ कुछ ऐसा

0
ख़बर शेयर करें -

 

बागेश्वर जिलामुख्यालय में फायर स्टेशन बागेश्वर को जिला नियंत्रण कक्ष, से वायरलेस द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बागेश्वर-पिथौरागढ़ NH 309 A राजमार्ग काण्डा धार के पास दो वाहन आपस में दुर्घटनाग्रस्त होकर फंस गये है,तत्काल रेस्क्यू टीम अविलम्ब घटनास्थल पहुंची और देखा की ट्रक संख्या Uk19CA0561 ट्रक और स्वीफ्ट गाड़ी न0-UK02 B7005 जो कि आपस में दुर्घटनाग्रस्त होकर फंस गये थे

 

 

 

 

जिस कारण यातायात बाधित हो गया था फायर रेस्क्यू टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आयरन कटर से ट्रक में लगे ऐंगल जिसमें गाड़ी फंसी थी को काटने का प्रयास किया गया तथा एंगल के नटों को खोलकर कढ़ी मशक्कत के बाद दोनों वाहनों को अलग किया गया बड़ा हादसा टला व NH 309 A पर यातायात को पुनः सुचारु रूप से खोला गया। इस दौरान अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है।

रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *