मनाली से दिल्ली जाते हुए रस्ते में पलटी बस, 6 यात्री हुए घायल

0
ख़बर शेयर करें -

जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली से एक बड़ी खबर स्ने आयी है।  जहा आज एक बड़ा सड़क हादसा होते होते टल गया। मिली हुई सुचना के अनुसार एचआरटीसी की एक बस चलते चलते अचानक सड़क पर पलट गई। जिसकी वजह से बस में सवार 6 यात्रियों को चोटें आई हैं।

इस घटना की सुचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है और सभी घायलो को इलाज के लिए पतली कूहल अस्पताल भेज कर पुलिस इस दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार बिलासपुर डिपो की बस मनाली से दिल्ली जा रही थी. अचानक 15 मील में यह बस सड़क पर पलट गई. बताया जा रहा है कि सुबह से ही घाटी में बारिश हो रही थी और बारिश के कारण सड़क पर काफी फिसलन थी। जिस कारण यह हादसा पेश आया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस ज्यादा स्पीड में नहीं थी और बस में सवार अन्य सभी सवारियां सुरक्षित हैं बस में कुल 40 यात्री सफर कर रहे थे। जिसमे बस 3 पुरुष और 3 महिलाओं को चोट आई हैं जिसमें बस का चालक भी शामिल है  उधर घटना की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि बस नंबर एचपी-69-5368 जो बिलासपुर से दिल्ली जा रही थी,

आज दोपहर 15 मील के पास सड़क पर पलट गई. इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है वहीं, पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और सड़क दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *