अल्मोड़ा में 15 पेटी अवैध शराब, 01 शराब तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

*SSP ALMORA की पुलिस टीम  का नशा कारोबारियों पर जारी है कड़ा प्रहार लगातार**दन्या पुलिस की छापेमारी में कमरे से बरामद हुई 15 पेटी अवैध शराब, 01 शराब तस्कर गिरफ्तार*

* प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा* द्वारा *ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025* के क्रम में जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु एस0ओ0जी0/एएनटीएफ टीम व  समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/ बिक्री व भण्डारण पर पूर्ण अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बहुउद्देशीय और चिकित्सा शिविर में अल्मोड़ा के पूर्व विधायक और भाजपा उपाध्यक्ष उत्तराखंड कैलाश शर्मा की प्रतिभागी

*दिनांक- 09.01.2023* को *थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार* द्वारा पुलिस बल के साथ चैकिंग/छापेमारी के दौरान सुरागरसी-पतारसी व ठोस सूचना संकलन कर *ग्राम ध्याड़ी दन्या अभियुक्त त्रिलोक सिंह के घर से 15 पेटी अवैध अग्रेजी शराब बरामद* होने पर अभियुक्त उपरोक्त को *गिरफ्तार* कर थाना दन्या में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
मामले के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी द्वारा अवैध शराब को अपने घर पर स्टोर कर रखा गया था, जिसे वह लोगों को बेचकर अधिक लाभ अर्जित करना चाहता था।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा में झमाझम बारिश के साथ कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें,फिर से बड़ी ठंड

*गिरफ्तार व्यक्ति का नाम/पता*-
त्रिलोक सिंह, उम्र- 49 वर्ष पुत्र शेर सिंह, निवासी ग्राम ध्याड़ी  लीसा डिपो के पास, थाना दन्या, जनपद अल्मोड़ा।
*बरामदगी*
*15 पेटी अवैध अग्रेजी शराब* (24 बोतल, 48 अद्धे व 528 पव्वे विभिन्न ब्राण्ड अग्रेजी शराब)

*कीमत*-  100000/- *एक लाख रुपये*

  *पुलिस टीम*
1- थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार
2- हेड का0 सुरेन्द्र नेगी, थाना दन्या
3- म0हेड का0 सुशीला राणा, थाना दन्या
4- का0 ललित मोहन, डायल 112

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments