उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश की परीक्षा में अल्मोड़ा में 131 लोगों ने नहीं दी परीक्षा

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा को लेकर राजकीय इंटर कॉलेज में केंद्र बनाया गया था।

 

 

 

इसमें कुल पंजीकृत 290 अभ्यर्थियों में 159 ने परीक्षा दी, जबकि 131 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे रविवार को परीक्षा सुबह 10 से दिन में एक बजे तक पहली पाली में संपन्न कराई गई। परीक्षा से पूर्व जिले के सभी केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। चेकिंग के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट ने बताया कि अटल उत्कृष्ठ राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में एक मात्र परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जहां कुल पंजीकृत 290 अभ्यर्थियों में 159 ने परीक्षा दी, जबकि 131 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

Sorese by sosial midia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *