एक ईंट के चक्कर मे 10 वर्षीय बालिका की कर दी हत्या
बेतिया के मुफस्सिल थाने के बरवत पसराइन गांव में साक्षी रानी (10) की हत्या बकरी खेत में जाने के विवाद में कर दी गयी है। साक्षी की मौत गुरुवार की सुबह मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में हो गयी। घटना से आक्रोशित लोग आरोपी महिला रामकली देवी को पकड़कर शव के साथ थाने पहुंच गए.
एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि मुफस्सिल थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा को परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर लायी गयी महिला से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु के कारणों का पता चलेगा.
मुफस्सिल थाने में मौजूद लड़की के पिता सचिन प्रसाद ने बताया कि कुछ माह पूर्व उनकी बकरी रामकली देवी के खेत में चली गयी थी। इसको लेकर उनलोगों ने उस वक्त हल्ला- हंगामा किया था.
बुधवार देर शाम मेरी बेटी साक्षी आरोपी महिला के खेत के बगल पगडंडी से होकर दूध लाने गांव में जा रही थी। इसी दौरान पगदंडी पर रखा एक ईंट का टुकड़ा खेत में गिर गया.
इससे खफा हो महिला ने पैर से साक्षी के सीने पर वार कर दिया। इससे वह मौके पर ही गिरकर बेहोश हो गयी। सूचना मिलने पर परिजन उसे लेकर जीएमसीएच पहुंचे.
जीएमसीएच में साक्षी रानी का प्राथमिक उपचार किया गया। लेकिन उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी। देर शाम में चिकित्सकों ने साक्षी को बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर कर दिया.
परिजन साक्षी को लेकर मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में चले गए। गुरुवार की सुबह सात बजे साक्षी की मौत हो गयी। उसके मुंह से खून गिर रहा था.
परिजन वहां से शव लेकर गांव पहुंचे तो लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। लोगों ने आरोपी महिला रामकली देवी को पकड़ लिया। उसे लेकर मुफस्सिल थाना चले आए.