मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा महत्वपूर्ण उत्तराखंड के लिए मांगे ये पैकेज

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 3 दिनों के दिल्ली दौरे पर थे_____ इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से दिल्ली में मुलाकात की और प्रदेश के लिए विशेष पैकेज देने का अनुरोध किया____ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 3 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात के दौरान हाली के दिनों में उत्तराखंड को दी गई सौगातो के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया जबकि जोशीमठ आपदा प्रभावित क्षेत्र के लोगों के पुनर्वास और जोशीमठ को बसाने के लिए 2943 करोड़ रुपए के राहत पैकेज की मांग की है____ साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री को चार धाम यात्रा में आने का निमंत्रण दिया है____
तीन दिनों के दिल्ली दौरे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से उत्तराखंड में नई रेल परियोजनाओ के साथ-साथ हरिद्वार से वंदे भारत ट्रेन चलाने को लेकर बातचीत की जबकि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुलाकात करके 1774 करोड़ के विशेष पैकेज की मांग की है
साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर चिंता में देहरादून की महत्वपूर्ण सौंग नदी pra बनने वाले बांध को लेकर पैकेज की भी मांग की है____ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून पहुंच कर कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात काफी सकारात्मक रही है जिसमें विशेष तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चार धाम यात्रा में आने का निमंत्रण दिया गया है और उन्हें उम्मीद है कि हर बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड जरूर आएंगे_____