जिला न्यायालय बागेश्वर एवं बाह्य न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का किया आयोजन
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर के तत्वावधान में आज दिनाँक 13 अगस्त, 2022 को जिला न्यायालय बागेश्वर एवं बाह्य न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
श्री जयेन्द्र सिंह, सीनियर सिविल जज/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बागेश्वर द्वारा बताया गया कि श्रीमती मंजू सिंह मुंडे , मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बागेश्वर, बैंच संख्या:-01 में कुल 42 वादों (फौजदारी वाद, बैंक संबंधित वाद, 138 एन0आई0एक्ट0 वाद, पारिवारिक
वाद एवं अन्य सिविल वाद) का निस्तारण कर रु0 16,43,063/-का समझौता किया गया, इसके अलावा बैंक से संबंधित प्री-लिटिगेशन के 09 मामलों का निस्तारण कर रु0 9,29,873/- का समझौता कराया गया।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया