World Cup 2023:भारत ने पाकिस्तान को दी 7 विकटों से मात, वनडे वर्ल्ड कप में 8वीं बार हारा पाकिस्तान

ख़बर शेयर करें -

वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मुकाबला 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम को सात विकेट से रोमांचक जीत हासिल हुई है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 42.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोते हुए 191 रन बनाए थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने इसे 30.3 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया।

भारतीय टीम ने पहले पाकिस्तान को 191 रनों पर ढेर किया और फिर उसके बाद रोहित शर्मा (86) और श्रेयस अय्यर की धांसू बैटिंग के दम पर 117 गेंद पहले 30.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर 192 रन बनाते हुए करिश्माई जीत दर्ज की। इसके साथ ही विश्व कप में चला आ रहा जीत का सिलसिला एक बार फिर जारी रहा और अब विश्व कप में स्कोर 8-0 हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :राजकीय विद्यालयों में आउटसोर्सिंग पर तैनात होने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को 20 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेगा मानदेय

🔹नवरात्रि से पहले देशवासियों को स्पेशल गिफ्ट

भारत ने नवरात्रि के शुरू होने से ठीक एक रात पहले पाकिस्तान को हराते हुए देशवासियों को स्पेशल गिफ्ट दिया है। नवरात्रि की वजह से ही मैच एक दिन पहले रीशेड्यूल करना पड़ा था। भारत ने पहली बार पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप में 1992 में हराया था। उसके बाद 1996, 1999, 2003, 2011, 2015, 2019 और अब 14 अक्टूबर यानी आज एक बार फिर पाकिस्तान को परास्त कर दिया।

🔹रोहित शर्मा का विध्वंसक आगाज

191 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले ही ओवर में शाहीन पर चौका जड़ते हुए करिश्माई अंदाज में शुरुआत दी। यहां डेंगू से लड़कर अहमदाबाद पहुंचे शुभमन गिल 16 रन पर जरूर आउट हुए, लेकिन इसका कोई असर दिखा नहीं। कप्तान रोहित शर्मा ने विस्फोटक बैटिंग जारी रखी। हालांकि, यहां विराट कोहली भी 16 रनों के निजी स्कोर पर टी-20 विश्व कप के छक्के को दोहराने के चक्कर में हसन अली की गेंदपर आउट हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :मौसम विभाग ने आज 28 सितंबर के लिए कई राज्यों में अलर्ट किया जारी

🔹शतक से चूके कप्तान रोहित शर्मा

जब कोहली आउट हुए तो भारत का स्कोर 2 विकेट पर 79 रन थे, जबकि मैदान पर रोहित शर्मा का साथ देने श्रेयस अय्यर आए। दोनों ने मोर्चा संभाला और टीम इंडिया को 150 रनों के पार पहुंचा दिया। रोहित शर्मा शतक के करीब दिख रहे थे कि शाहीन अफरीदी को बड़ा छक्का लगाने के चक्कर में इफ्तिखार के हाथों कैच आउट हो गए। हालांकि तब तक वह अपना काम कर चुके थे। उन्होंने 63 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के उड़ाते हुए 86 रनों की तूफानी पारी खेली।