जब 19 वर्षिय युवक ने बन्द दुकान का शटर उठाकर कर दी ये हरकत

रामनगर रोडवेज के पीछे नकबजनी की घटना को अंजाम देने वाला शातिर गिरफ्तार, नैनीताल पुलिस ने सारी सामना किया बरामद।*
*
*FIR NO* 221/23
*धारा* 457/380 भादवि
*दिनांक घटना*- अ0त0
*दिनांक सूचना*- 01.06.23
*घटनास्थल-* रोडवेज पूछताछ केन्द्र के पीछे स्थित वादी का घर।
*वादी*- सोनू सिंह पुत्र सुरज सिंह नि0 भवानीगंज रामनगर।
*अभियुक्त* तनवीर अंसारी उर्फ तन्नु पुत्र मुन्ना ठेकेदार नि0 छप्पर वाली मस्जिद के पास बड़ा कब्रिस्तान खताड़ी रामनगर नैनी0 उम्र 19 वर्ष।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* अभि0 द्वारा दिनांक उपरोक्त को रात्रि में वादी के कमरे का शटर उठाकर उसके अंदर से एक लाल रंग का गल्ला जिसमे नकदी व सोने व चाँदी का सामान होना पाया गया।
वादी द्वारा थाने को प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही लेट हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर में अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक रामनगर* के निर्देशन मे थाना स्तर पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस टीम *व0उ0नि0 अनीश अहमद,अपर उ0नि0 जयपाल सिंह,हे0का0 हेमन्त सिंह,का0 बिजेन्द्र गौतम* के द्वारा क्षेत्र के सी0सी0टी0वी0 कैमरो व रोडवेज मे मुखबिरानो की मदद से उक्त अभि0 तनवीर को चोरी किए सारे सामान के साथ *(जिसमे कुल 38,205 रू0 व 01 छोटी प्लास्टिक की डिब्बी मे एक जोड़ी पीली रंग की धातु का टॉप्स,13अदद सफेद धातु के बिछुए, एक अदद अंगूठी सफेद धातु की व 01 माला सफेद धातु)* गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त से बरामद माल की शिनाख्त हेतु मौके पर वादी को बुलाया गया तो उसके द्वारा उक्त सारा सामान अपना होना बताया। अभि0 को मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
*पुलिस टीम*
1. व0उ0नि0 अनीश अहमद।
2. अपर उ0नि0 जयपाल सिंह।
3. हे0का0 हेमन्त सिंह
4- का0 बिजेन्द्र गौतम।