ख़बर शेयर करें -

राष्ट्रीय राजधानी समेत पूरा उत्तर भारत भीषण शीतलहर की चपेट में है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर भी मैदानी इलाकों में दिखने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक, न्यू ईयर में भी ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है.

राष्ट्रीय राजधानी में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. आईएमडी के जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में 31 दिसंबर को अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इसके अलावा आसमान साफ रहेगा.

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में शीतलहर की स्थिति को देखते हुए अगले दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं सुबह और रात के समय हल्के से मध्यम कोहरा रहने की संभावना है. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 5.4 डिग्री कम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा,’पिछले दो दिनों से अधिकतम तापमान शीत दिवस की श्रेणी में दर्ज किया गया, लेकिन न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा.’

🌸विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तर प्रदेश में अचानक मौसम में बदलाव आने से ठंड बढ़ गई है. दिन के समय भी ठिठुरन वाली ठंड होने लगी है. मौसम विभाग की मानें तो 31 दिसंबर को प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है. शीतलहर की स्थिति को देखते हुए विभाग ने राज्य में अलर्ट जारी किया है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के मुताबिक बिहार में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को दिन और रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज हो सकती है, जिससे राज्य में लोगों को ठिठुरन महसूस होने वाली है.

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा जिला अस्पताल में तीन सूत्रीय समस्याओं का निदान नहीं होने पर डॉक्टरों ने काली पट्टी बांध कर जताया विरोध

उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहेगा नए साल पर, लेकिन कड़ाके की ठंड और सर्द हवाएं कंपकंपी बढ़ाएंगी. मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में पाला गिरने और मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाने का पूर्वानुमान जारी किया है.

🌸कड़ाके की ठंड में हरियाणा और पंजाब

हरियाणा और पंजाब में कड़ाके की ठंड रही और दोनों राज्यों में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले हफ्ते में ऐसा ही तापमान रहने का अनुमान है. स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, चंडीगढ़ में सोमवार 30 दिसंबर को दिन में कड़ाके की ठंड रही और शहर में अधिकतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सर्दी के मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन है.

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड के ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान हुआ एक दर्दनाक हादसा,हादसे में एक पर्यटक की मौत

🌸न्यू ईयर पर कैसा रहेगा मौसम

कश्मीर के गुलमर्ग और पहलगाम में शीतलहर से कड़ाके की ठंड जारी है और तापमान फ्रीजिंग प्वाइंट से कई डिग्री नीचे चला गया है. हालांकि घाटी के अन्य हिस्सों में सर्दी से कुछ राहत मिली है. घने कोहरे के कारण राजमार्गों पर वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में घाटी में और बर्फबारी होने की उम्मीद है.वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल में 1 जनवरी के दिन मौसम साफ रहेगा, लेकिन दो जनवरी से पांच जनवरी तक बर्फबारी का दौर चलेगा.

राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान में गिरावट के साथ पूर्वी हिस्सों और पश्चिमी हिस्सों के कुछ स्थानों पर शीतलहर की स्थिति रही. जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, मंगलवार की सुबह जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, चूरू, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जयपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, सीकर में कोहरा रहने के अनुमान है.

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते सोमवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ हुआ और धूप खिली रही अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः मौसम साफ रहेगा सुबह-शाम ठंड बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *