Weather Update :उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम ने ली करवट, बादलों से घिरा रहा आसमान, बरसात से बड़ी ठंड

0
ख़बर शेयर करें -

काफी दिनों से खिल रही अच्छी धूप के बाद सोमवार को मौसम ने करवट बदली। दोपहर बाद से हुई बारिश ने एक बार फिर ठंड में इजाफा कर दिया है। इससे लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।बीते एक पखवाड़े से नगर सहित अन्य हिस्सों में चटख धूप ने लोगों को ठंड से राहत दिलाई थी।

💠इससे तापमान में भी सुधार आया था। 

लोग सुबह और शाम की सैर के लिए घरों से निकलने लगे थे। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे हल्द्वानी,राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने हल्द्वानी आर्मी हैलीपेड पर किया स्वागत

सोमवार को एकाएक मौसम ने करवट बदली। सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए रहे। दोपहर होते होते घने बादलों ने आसमान को ढक लिया। इसके बाद बारिश शुरू हुई। रूक-रूक कर हो रही बारिश का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। इससे स्कूली बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ी। बारिश और ठंड के चलते बाजार में भी कम ही लोग दिखाई दिए। व्यापारियों ने भी समय से पहले ही घरों को निकलना मुनासिफ समझा। 

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:अगले 24 घंटे उत्तराखंड के लिए भारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

आपदा कंट्रोल के मुताबिक सोमवार को नगर का अधिकतम तापमान 18 डिग्री रिकार्ड किया गया, जबकि न्यूनतम छह डिग्री रहा। 

बारिश के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में सुबह और शाम की ठंड में और इजाफा होगा.

💠अल्मोड़ा में आज का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार अल्मोड़ा में आज बादल छाए रहेंगे और वर्षा हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *