Weather Update :रिमझिम बारिश ने कड़ाके की ठंड का कराया एहसास,न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस

ख़बर शेयर करें -

नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में रिमझिम बारिश ने लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास कराया। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अधिकांश लोग घरों में ही दुबके रहे।

💠बाजार में सन्नाटा पसरा रहा।

नगरवासियों की सोमवार की सुबह आसमान में बादलों के जमावड़े के साथ हुई। कड़ाके की ठंड के कारण लोगों ने घरों में ही रहना मुनासिफ समझा। सुबह नौ बजे से रिमझिम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। जो दोपहर बाद तक जारी रहा। इस दौरान चली शीत लहर ने लोगों की मुश्किल और बढ़ा दी। बाजार में अन्य दिनों की अपेक्षा लोगों की भीड़ काफी कम रही। इससे व्यापारी भी मायूस दिखाई दिए। वहीं, बिनसर, कटारमल, जागेश्वर में पारा माइनस डिग्री लुड़कने से लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ी। लोगों के मुताबिक फरवरी के अंतिम सप्ताह में पड़ रही ठंड ने दिसम्बर व जनवरी की ठिठुरन का एहसास दिला दिया है। आपदा कंट्रोल से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को नगर का अधिकतम तापमान 16 तो न्यूनतम 2 डिग्री सेल्सियस रहा।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश का ताजा खबरें रविवार 21 जुलाई 2024

💠अल्मोड़ा में आज का मौसम

अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *