ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में घना कोहरा और बढ़ा सकता है परेशानी

उत्तराखंड में भी पहाड़ों में पाला तो मैदानी क्षेत्रों में कोहरा दुश्वारी बढ़ा रहा है और तापमान भी कम हो रहा है। मौसम विभाग की ओर से मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाने को लेकर चेतावनी जारी की गई है। खासकर ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले के कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा परेशानी बढ़ा सकता है।

🌸सफर करने वालों को भारी परेशानी

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस साल में खेल और खिलाड़ियों को देने जा रहे है बड़ी सौगात,खेल विश्वविद्यालय के निर्माण की शुरुआत ओर प्रदेश के आठ शहरों में 23 खेल अकादमी खोलने की तैयारी

सफर करने वाले लोगों को तो ठंड तीर की तरह चुभने लगी है। तमाम लोग रात्रि में गर्म कपड़ों एवं लोई से लैस दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद भी ठंड परेशानी बढ़ा रही है। राहों पर छाने वाली धुंध व कोहरा के कारण लोग देरी से गंतव्य को पहुंच रहे हैं। ठंडक बढ़ने के साथ ही बक्सों व अलमारी में रखे गर्म कपड़े बाहर निकल आए हैं। दिन में भी लोग हाफ जैकेट, विंड चीटर एवं स्वेटर पहने नजर आए। सुबह और रात्रि में तो लोग मफलर व टोपा लगाए दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे हल्द्वानी,राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने हल्द्वानी आर्मी हैलीपेड पर किया स्वागत

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते शुक्रवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही मौसम विभाग के अनुसार आज आमतौर पर मौसम शुष्क रहेगा दोपहर बाद बादलों की आवाजाही रहेगी अल्मोड़ा के घाटी वाले क्षेत्र में सुबह कोहरा छाए रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *