Weather Update :बर्फबारी के बाद पहाड़ों में खिली धूप, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 2 दिन पहले बारिश और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद मौसम फिर से सामान्य हो चला है. आज सुबह से ही राजधानी में मौसम साफ है और आसमान में धूप खिली हुई है.
राजधानी में आज सुबह न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.
देहरादून मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों में देहरादून समेत आसपास के जिलों में सोमवार और मंगलवार को बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है. देहरादून-मोखमपुर में रविवार तक मौसम साफ रहेगा. सोमवार और मंगलवार को यहां आंधी के साथ बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की संभावना भी है. हालांकि बारिश के बाद भी तापमान में बढ़ोत्तरी होगी और अगले सप्ताह से गर्मी बढ़ सकती है.
💠अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते शुक्रवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही मौसम विभाग के अनुसार आज अल्मोड़ा जिले में सामान्यतः मौसम साफ रहेगा और धूप खिली की रहेगी।