Weather Update :जानिए पहाड़ों से लेकर मैदानो तक का मौसम का हाल

उत्तराखंड में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बुधवार से मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग ने एक बार फिर ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। जिससे मैदानी क्षेत्रों में ठंड बढ़ने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र अनुसार 8 और 9 नवंबर को पर्वतीय जिलों जैसे केदारनाथ, बद्रीनाथ, उत्तरकाशी में हल्की बारिश हो सकती है।
जबकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा। कई दिनों से मैदानी शहरों में मौसम शुष्क बना हुआ है। जिससे दिन के समय तापमान बढ़ रहा है जबकि सुबह-शाम समय ठंड पड़ रही है। आगामी शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश होने से इसका असर मैदानी शहरों में भी दिखा देगा। पहाड़ों में बारिश होने से मैदानी शहरों में ठंड में इजाफा होने की संभावना है।
💠अल्मोड़ा में आज का मौसम
अल्मोड़ा जिले में बीते बुधवार सुबह से ही धूप खिली रही मौसम विभाग के अनुसार आज अल्मोड़ा जिले में मौसम साफ रहेगा।