उत्तराखंड के सीमा पर बसे गाँव को वाइब्रेंट विलेज के तहत किया जाएगा विकसित —जी.किशन रेड्डी केंद्रीय मंत्री

0
ख़बर शेयर करें -

 

केंद्रीय मंत्री संस्कृति,पर्यटन, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास, जी.किशन रेड्डी दो दिवसीय दौरे पर विकासखंड भटवाड़ी अंतर्गत सीमांत ग्राम हर्षिल,मुखबा,झाला धराली , बगोड़ी   गांव का भ्रमण कर जनता की समस्याओं सुन रहे हैं ।  देश के प्रधानमंत्री के आश्वासन पर  सीमा  पर बसे गाँव को विकसित करने के लिये वाइब्रेंट विलेज के तहत विकास का खाका तैयार किया जा रहा हैं । 

 

 

 

 

 

 केंद्रीय मंत्री प्रातः 8:45 बजे हेलीपैड हर्षिल पहुंचें सबसे पर आई टी बी पी के जवानों के साथ मुलाकात कर भारत तिब्बत सीमा सीमा की जानकारी ली और उनका हालचाल जाना !उसके बाद माँ गंगा शीतकालीन प्रवास मुखबा (मुखीमठ) में माँ गंगा की पूजा अर्चना कर माँ गंगा प्रांगण में सभी गांव वासियों की समस्या सुनी जिमसें जिसमें ग्रामीणों ने निम्न समस्याओं केंद्रीयमंत्री के समुख रखी । 

 

 

 

 

 

1- भूमिअधिग्रहण की समस्याओं के सम्बंध 143 न होने पर आवासीय नही बन पा रहे हैं ।  

2 – माँ गंगा का शीतकालीन प्रवास से गंगोत्रीधाम के बीच झांगला मोटर मार्ग लंबे समय से स्वीकृति नही मिल पा रही हैं ।

3- क्यार कोटि लमखा छितकुल हिमाचल ट्रेक मार्ग खोला जाय । 

4 – जाट भोटिया जनजाति के लोगों को नेलोंग जादूगं पैतृक गांव को फिर से बसाया जाय । 

5 – देश विदेशों से आये पर्यटकों के लिए इनर लाइन से बाहर किया जाए । 

 

 

 

 

उसके बाद राजकीय एचपी स्कूल मुखबा में शिक्षक एवं छात्राओं के साथ बातचीत की  मिडडे मिल एवं अन्य केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा की गई ।  सामुदायिक केंद्र एवं मुखबा में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा व महिला अधिकारिता और वित्तीय समावेशन पर बातचीत की गई ।  पीएचसी हर्षिल में स्वास्थ्य सुविधाओं निरीक्षण  किया गया । 

 

लंका पुल,गरतांग गली,कोल्ड स्टोर झाला का भी निरीक्षण कर रहे हैं ।वंही लक्ष्मीनारायण मंदिर हर्षिल में पूजा अर्चना भी  करेंगे। तथा रात्रि विश्राम विलशन हाउस  हर्षिल में करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *