अल्मोड़ा, जनपद में कूड़ा निस्तारण के लिए चलाये जाएंगे वाहन -जिलाधिकारी
जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में नवीन कलैक्ट्रेट में आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी को सहायक परियोजना निदेशक/ प्रबंधक स्वजल चन्द्रा फर्त्याल द्वारा जानकारी दी गयी
कि उनके द्वारा पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में 33 ग्राम पंचायतों, 492 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, 20 डम्पिंग जोनों, नदी किनारे स्थित 4942 आवासों को बेस लाईन सर्वे में चिन्हित कर लिया गया है। साथ ही सोर्स सेग्रीगेशन, यूजर चार्ज आदि के संबंध में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ वार्ता कर ली गयी है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ कूड़ा निस्तारण व यूर्जस चार्ज को तय कर लिया जाय।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन मार्गों में कूड़ा एकत्रिकरण के लिए वाहन जाता है उन स्थानों से यूर्जस चार्ज लिया जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन लोगों द्वारा कोसी नदी में कूड़ा डाला जा रहा है उनको चिन्ह्ति करते हुए उन्हें नोटिस जारी किया जाय। उन्होंने सहायक परियोजना निदेशक/परियोजना प्रबंधक स्वजल को निर्देश दिये
कि नदी किनारे घरों का कूड़ा निस्तारण की जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों की देखरेख में रहे तथा ग्राम पंचायतें कूड़ा प्रबंध के लिए संबंधितों को नोटिस जारी करे । उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय, विकास भवन, मेडिकल कालेज से निकलने वाले वेस्ट पानी, जो फिर से प्रयोग में आ सके इसके लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को इस पर एक कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में डम्पिंग जोन बनाये जाने हैं, उनके लिये वनभूमि हस्तान्तरण की कार्यवाही समय से पूर्ण कर ली जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट के अन्तर्गत जो भी कार्य किये जाने है उन्हें समय से पूर्ण कर लिया जाय। इस बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी महातिम यादव सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।