Uttrakhand News :उत्तराखंड शासन द्वारा प्रदेश भर में विभिन्न महाविद्यालय में नवीन प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 31 मई 2024 तक की गई निर्धारित
उत्तराखंड राज्य के महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्रों को सुव्यवस्थित करने हेतु उत्तराखंड शासन द्वारा प्रदेश भर में एकीकृत शैक्षणिक कैलेंडर के आधार पर विभिन्न महाविद्यालय में नवीन प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल के माध्यम से दिनांक 30 अप्रैल 2024 से करवाया जा रहा है जिसकी एकमात्र अंतिम तिथि 31 मई 2024 निर्धारित की गई है.
समर्थ पोर्टल में पंजीकृत छात्र छात्रों को ही 1 जून से 20 जून 2024 तक प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित किया जाएगा तथा ग्रीष्म अवकाश 21 जून से 10 जुलाई 2024 के पश्चात 13 जुलाई 2024 से विधिवत कक्षाओं का संचालन किया जाएगा. परंतु अभी तक बहुत ही काम छात्र-छात्राओं द्वारा इस महाविद्यालय में बीए बीएससी बीकॉम फर्स्ट सेमेस्टर प्रवेश हेतु पंजीकरण किया गया है संभवत प्रवेश आरती विगत वर्षों की भांति जुलाई अगस्त में प्रवेश हेतु प्रतीक्षारत होंगे किंतु 31 में 2024 तक प्रवेश पंजीकरण नहीं होने की दशा में छात्र-छात्राओं प्रवेश से वंचित रह जाएंगे.
अतः क्षेत्र की संप्रांता जनता प्रभु नागरिकों अभिभावकों को पूर्व छात्रों वर्तमान तथा पूर्व छात्र संघ पदाअधिकारियों विशेष कर समस्त इंटर कॉलेज के सम्मानित प्रधानाचार्य व कर्मठ प्रवक्ताओं तथा अन्य हित धारकों से सादर अनुरोध है कि 12वीं उततीण छात्र-छात्राओं को उक्त प्रक्रिया से जागरूक करते हुए प्रवेश पंजीकरण हेतु प्रेरित करने की कृपा कीजिएगा जिससे की सूचना प्राप्त नहीं होने के कारण कोई भी प्रवेशाथी स्नातक बीए बीएससी बीकॉम में प्रवेश से वंचित न रह पाए.