Uttrakhand News :उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा को लेकर जिले के सभी परीक्षा केंद्रों में धारा 144 लागू

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा को लेकर जिले के सभी परीक्षा केंद्रों में धारा 144 लागू करने के आदेश एसडीएम सदर जयवर्धन शर्मा ने दिए हैं।उन्होंने बताया कि जिले के 110 केंद्रों में 27 फरवरी से 16 मार्च तक उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
विभिन्न केंद्रों में परीक्षा को लेकर शांति एवं कानून-व्यवस्था भंग होने की संभावना को देखते हुए परीक्षा को सफल और शांतिपूर्ण संपादन के लिए धारा 144 लागू की जा रही है। एसडीएम ने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार नियत परीक्षा तिथि को परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर परिधि सीमा के अंतर्गत अस्त्र-शस्त्र, आग्नेयास्त्र, धारदार हथियार एवं लाठी डंडा, ध्वनि विस्तारक यंत्र ले जाने पर रोक रहेगी। पांच या इससे अधिक लोग झुंड में एक साथ नहीं चल सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह आदेश परीक्षा केंद्रों में 26 फरवरी से 16 मार्च तक परीक्षा की तिथि को परीक्षा प्रारंभ हाने से परीक्षा समाप्त होने तक प्रभावी रहेगा.