Uttrakhand News :दिल्ली में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में रोडवेज की बसें 1500 होमगार्ड को लेकर दिल्ली रवाना
दिल्ली में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कुमाऊं से 1500 होमगार्ड की ड्यूटी लगी है। चुनाव ड्यूटी में होमगार्ड को पहुंचाने के लिए रोडवेज की 23 बसों को बुधवार को दिल्ली भेजा गया है।
इस कारण दिल्ली रूट पर कम बसों को भेजा गया। उधर कानपुर और मुरादाबाद जाने वाली बस नहीं जा सकी।
रोडवेज पहले ही बसों की कमी से जूझ रहा है। बुधवार को हल्द्वानी और काठगोदाम डिपो की 23 बसों के चुनावी ड्यूटी में जाने से आने वाले दिनों में यात्रियों को दिक्कत झेलनी पड़ी। हल्द्वानी डिपो के एआरएम सुरेंद्र बिष्ट ने बताया कि दिल्ली और मुरादाबाद रूट से बसों को कम करके भेजा गया है। कहा कि मुरादाबाद रूट पर बस नहीं भेजी गई। उधर काठगोदाम डिपो के स्टेशन इंचार्ज डीएन जोशी ने बताया कि बसों की कमी के कारण बस को कानपुर नहीं भेजा गया।
💠दिल्ली के बाद हिमाचल में चुनाव कराकर दो जून को लौटेंगे
कुमाऊं से 1500 जवान दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। इसमें 800 जवान अल्मोड़ा, बागेश्वर व नैनीताल जिले के हैं। दिल्ली के बाद जवान चुनाव ड्यूटी में हिमाचल जाएंगे। एक जून को हिमाचल में चुनाव संपन्न होने के बाद दो जून को लौटेंगे।