Uttrakhand News :देह व्यापार चलाने के आरोप में पति-पत्नी को किया गिरफ्तार,व्हाट्सएप के जरिए चला रहे थे धंधा

ख़बर शेयर करें -

 देहरादून ( उत्तराखंड): देहरादून  के मसूरी और देहरादून में सेक्स रैकेट चलाने वाले दंपति को राजपुर थाना पुलिस ने कुठाल गेट बैरियर पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने उनके चंगुल से महिलाओं की रेस्क्यू कराया, जिन्हें जबरदस्ती देह व्यापार में धकेला गया था। पुलिस द्वारा  बताया कि आरोपी फोन और व्हाट्सएप के जरिए अपने ग्राहकों से संपर्क करते थे और डिमांड के अनुसार बाहर से लड़कियां बुलाकर देह व्यापार का धंधा चलाते थे।

💠 फोन में एक ग्रुप बना है, जिसमें 100 से ज्यादा मोबाइल नंबर जुड़े हैं।

पता चला है कि वह यह धंधा व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से चलाते थे। उनके फोन में एक ग्रुप बना है, जिसमें 100 से ज्यादा मोबाइल नंबर जुड़े हैं। इस ग्रुप पर युवतियों के फोटो भेजे जाते थे। इसके बाद तीन से छह हजार रुपये लेकर युवतियों को लोगों के पास भेजा जाता था। एक मोबाइल एप के बारे में भी पुलिस को पता चला है। जल्द ही अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करने की बात पुलिस कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :अल्मोड़ा के इस गांव में तीन मंजिला मकान मैं लगी भीषण आग,दिव्यांग की बचा ली गई जान

💠दिल्ली और बिजनौर से लाते थे युवतियों को

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका संपर्क ज्यादातर दिल्ली और बिजनौर के लोगों से रहता है। वहीं से इन युवतियों को लाया जाता है। उनके इस काम में इन्हीं जगहों की ज्यादातर युवतियां शामिल होती हैं। पुलिस को कई और युवतियों के नंबर मिले हैं, जिनके बारे में पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Asian Games 2023:भारत ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में जीता स्वर्ण

💠6 से सात महीने से ज्यादा किराये पर नहीं रहते,

थाना राजपुर प्रभारी चौहान ने बताया कि यह लोग एक स्थान में 6 से सात महीने से ज्यादा किराये पर नहीं रहते, ताकि आसपास के लोगों को इन पर ज्यादा शक ना हो. साथ ही आरोपियों से बरामद मोबाइल फोन की व्हाट्सएप चैट को चेक करने से पुष्टि होती है कि आरोपियों द्वारा काफी लंबे समय से देहरादून क्षेत्र में सैक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था. पुलिस द्वारा रैकेट में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के संबंध में जानकारी की जा रही है।