Uttrakhand News:पुलिस ने गौशाला के अंदर अवैध शराब के कारोबार का किया भंडाफोड़,तीन आरोपी मौके से फरार

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के तहत हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह द्वारा जिले भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को जारी रखा है।दरअसल अहियापुर गांव में नशे के खिलाफ छापेमारी की गई है।छापेमारी के दौरान कच्ची शराब सहित कच्ची शराब बनाने की भट्टी और उपकरण भी बरामद किए गए हैं, जबकि तीन आरोपी मौके से फरार हो गए हैं।

🔹गौशाला के अंदर कच्ची शराब बना रहे थे आरोपी

लक्सर खानपुर थाना अध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि अहियापुर गांव में भट्टी लगाकर कच्ची शराब बनाने की सूचना पर छापेमारी की गई है। तीन आरोपियों द्वारा अपनी ही गौशाला के अंदर कच्ची शराब बनाने को अंजाम दिया जा रहा था, जो पुलिस को आता देख फरार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने मौके से 10 लीटर कच्ची शराब सहित भट्टी उपकरण बरामद किए हैं।फरार आरोपी तेजपाल और अर्जुन की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किया जा रहे हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :आदरणीय दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म जयंती के अवसर पर बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रवि रौतेला द्वारा उनके चित्र में किए पुष्पांजलि अर्पित

🔹डेरा गांव से आबकारी विभाग ने 60 लीटर कच्ची शराब की थी बरामद

शराब का काला कारोबार करने वालों के हौसले बुलंद है।अभी कुछ दिन पहले लक्सर के डेरा गांव में आबकारी विभाग की टीम द्वारा छापेमारी कर 60 लीटर कच्ची शराब समेत एक आरोपी को पकड़ा गया था। उससे पहले लक्सर के भोगपुर क्षेत्र में मुर्गी फार्म की आड़ में अवैध कच्ची शराब का धंधा चल रहा था।जिसमें आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए शराब और शराब बनाने के उपकरण समेत कच्चा लहान नष्ट किया था