Uttrakhand News :एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव से पहले आए दिन हो रही अराजकता,कॉलेज में दो छात्र गुटों हुआ झगड़ा,जमकर पिटाई कर फाडे़ कपड़े

0
ख़बर शेयर करें -

एमबीपीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव से पहले आए दिन अराजकता हो रही है। शनिवार को कॉलेज में दो छात्र गुटों में मामूली कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया। एक गुट ने एक छात्र नेता की जमकर पिटाई कर उसके कपड़े फाड़ दिए।

शनिवार को कॉलेज परिसर के कस्तूरबा भवन और पुस्तकालय के पास छात्रों के दो गुटों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इससे अफरातफरी मच गई। इस दौरान छात्रसंघ के एक पदाधिकारी को जमकर पीटा गया और उसके कपड़े फाड़ दिए गए। छात्र संघ पदाधिकारी शिक्षकों के सामने रोने लगा। बाद में अन्य छात्र नेताओं के हस्तक्षेप के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ। छात्र नेताओं का कहना है कि कॉलेज में प्रचार के दौरान छात्र नेता और छात्र संघ पदाधिकारी के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी जिसमें में बाद में हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान आसपास चल रहीं कक्षाओं से छात्र-छात्राएं बाहर निकल आए। घटना के बाद प्रोटेक्टर कमेटी और कई प्राध्यापक मौके पर पहुंचे। किसी तरह मामला शांत कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने लिया अहम फैसला,कुंभ में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की घोषणा

💠कॉलेज परिसर में पीएसी तैनात करने की मांग

हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में आए दिन हो रहे लड़ाई झगड़े को रोकने के लिए कॉलेज प्रशासन ने डीएम और एसएसपी को पत्र भेजकर पीएसी तैनात करने की मांग की है। इसमें कहा है कि छात्रसंघ चुनाव से पूर्व ही कॉलेज में अराजकता हो रही है। इससे पूर्व कॉलेज प्रशासन कोतवाली में पत्र भेजकर महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों को तैनात करने की मांग कर चुका है। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अग्निशमन केन्द्र अल्मोड़ा ने अग्नि सुरक्षा दृष्टिगत कल्याणी पब्लिक स्कूल लमगड़ा में चलाया जागरूकता अभियान व डेमो कार्यक्रम

महाविद्यालय में अराजकता को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। पीएसी तैनात करने के लिए डीएम और एसपी को पत्र भेजा है। प्रोटेक्टर कमेटी अराजकता को रोकने के लिए कार्य कर रही है।

प्रो.एनएस बनकोटी प्राचार्य, एमबीपीजी कॉलेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *