Uttrakhand News :कुछ ही घंटो में उत्तराखंड में 2 बार आया भूकंप, उत्तरकाशी और चमोली में हिली धरती

ख़बर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में भूकंप आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार को और आज तड़के उत्तराखंड के 2 जिले भूकंप से थर्राए हैं। 16 घंटे के अंदर भूकंप के दो झटके महसूस होने से लोग दहशत में है।

बुधवार को 10 बजकर 55 मिनट पर चमोली जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। गुरुवार तड़के 3 बजकर 49 मिनट पर अति दुर्गम जिले उत्तरकाशी की धरती भी भूकंप से डोल गई।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में बदल सकता है मौसम का मिजाज,मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क,पहाड़ों में गिरेगा तापमान

चमोली में आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 मैग्नीट्यूड मापी गई। चमोली में आए इस भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर बताई गई है। जबकि उत्तरकाशी के भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मैग्नीट्यूड मापी गई है। उत्तरकाशी में आए भूकंप की गहराई भी 5 किलोमीटर थी। उत्तरकाशी में पिछले 6 महीने में ये 10 वां भूंकप था।