Uttrakhand News :उत्तराखंड में धामी सरकार ने फिल्मों की शूटिंग होने पर सब्सिडी बढ़ाने का लिया फैसला,75 परसेंट हिंदी फिल्म की शूटिंग तो 1.5 करोड़ सब्सिडी

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग के लिए अब धामी सरकार ने पहल करते हुए शूटिंग होने सब्सिडी बढ़ाने का फैसला लिया है। फिल्मों की 75 प्रतिशत शूटिंग होने पर हिंदी फिल्मों के लिए 1.5 करोड़ तक की सब्सिडी, क्षेत्रीय फिल्मों के लिए 25 लाख की सब्सिडी और अन्य राज्य की भाषाओं की फिल्मों को 15 लाख तक की सब्सिडी दी जा रही है।

💠सरकार का कहना है कि फिल्म निर्माता उत्तराखण्ड की ओर आकर्षित हुए हैं। 

यहां हर वर्ष लगभग 200 फिल्मों की शूटिंग हो रही है। प्रदेश सरकार इस सब्सिडी को बढ़ाने पर विचार कर रही है। साथ ही ओटीटी, वेब सीरीज, टीवी और सीरियल, डाक्यूमेंट्री व शार्ट फिल्म को भी अनुदान देने पर विचार चल रहा है। जिसके बाद अब बॉलीवुड के नामी चेहरे उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग करते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:नगर में नंदा देवी मेले का एडम्स मैदान में न होने को लेकर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल व जिला पदाधिकारी ने कांग्रेस के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के कड़ी भर्त्सना

💠मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुंबई में फिल्म उद्योग से जुड़े निर्माता, निर्देशक व कलाकारों को सम्मानित किया गया। 

इस खास मौके पर खुद सीएम धामी ने फिल्मों के लिए उत्तराखंड को बेहतर बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शूटिंग के लिए देश व दुनिया के सबसे सुंदर व अच्छे गंतव्य हैं। नैनीताल, मसूरी, औली, चकराता, पिथौरागढ़, मुनस्यारी, चोपता, हर्षिल व फूलों की घाटी जैसे मनोहारी स्थान उत्तराखंड में हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एएनएम में खाली पदों पर प्रदेश सरकार ने आउटसोर्स से नौकरी का दिया मौका,वर्तमान में खाली हैं 1410 पद

💠मुंबई में सीएम धामी ने उत्तराखण्ड में फिल्म उद्योग के क्षेत्र में निवेश की सम्भावनाओं पर चर्चा की। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश के साथ ही बदरी-केदार धाम और गंगा-यमुना जैसी सदाबहार नदियां हैं। सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार फिल्म निर्माताओं व वेब सीरीज बनाने वाले निर्माता-निर्देशकों के लिए कई योजनाएं प्रदेश में संचालित कर रही है। सीएम धामी ने बताया कि फिल्म नीति और नई सेवा क्षेत्र नीति के अंतर्गत फिल्म एवं मीडिया प्रोत्साहन के लिए फिल्म सिटी, फिल्म संस्थानों, नए शूटिंग स्टूडियो, प्रोडक्शन हाउस व नए सिनेमाघरों की स्थापना को शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *