उत्तराखंड बागेश्वर पंकज पाण्डे बने लेफ्टिनेंट गाँव में जश्न!

बागेश्वर जिले के बिलौना निवासी पंकज पाण्डे के आर्मी में लेफ्टीनेंट बनने पर उन के गाँव व घर में जश्न का माहौल है! उन कि इस उपलब्धि पर पंकज के माता पिता व ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है! पंकज ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता , पूर्वजों व अपने मित्रों को दिया! आर्मी के सिंगनल कोर में लैप्टनैंट बने पंकज ने भारत माता की सेवा के लिए अपने प्राणों तक को न्योछावर कर देने का आह्वान किया!
बागेश्वर जिले के बिलौना निवासी पंकज पाण्डे के आर्मी में लेफ्टीनेंट बनने पर उन के गाँव व घर में जश्न का माहौल है! उन कि इस उपलब्धि पर पंकज के माता पिता व ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है! पंकज ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता , पूर्वजों व अपने मित्रों को दिया! आर्मी के सिंगनल कोर में लैप्टनैंट बने पंकज ने भारत माता की सेवा के लिए अपने प्राणों तक को न्योछावर कर देने का आह्वान किया!
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया