उत्तराखंड की आकांक्षा गुप्ता ने उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा में हासिल किया चौथा स्थान

देहरादून राजधानी देहरादून के मोहित नगर की रहने वाली आकांक्षा गुप्ता ने उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा के कल जारी हुए परिणामों में चौथा स्थान हासिल किया है खास बात यह है की आकांक्षा का यह पांचवा प्रयास था और उन्होंने सीधे तौर पर किसी भी कोचिंग से कोई मदद नहीं ली सोशल मीडिया को एक टूल के रूप में इस्तेमाल कर इसका फायदा उठाया आकांक्षा
के घर में कोई भी सरकारी नौकरी या सिविल सर्विस के बैकग्राउंड से नहीं आता है
आकांक्षा के पिता टाइल्स कारोबारी हैं और मां हाउस वाइफ है।